वेतन देने को पैसा नहीं होने की भाजपा ने अफवाहें उड़ाई…
Ashoka Times….12 October 2024

हिमाचल प्रदेश सरकार के पास वेतन देने को पैसा नहीं होने की भाजपा ने अफवाहें उड़ाई हैं। प्रदेश की वित्तीय स्थिति बिल्कुल ठीक है। कोषागार ओवरड्राफ्ट नहीं हुआ है। वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह सभी बातें कहीं हैं।
शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष से पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 5000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां क्यों बांटीं। पांच रुपये का वैट क्यों कम किया। बिजली और पानी मुफ्त करने के साथ धड़ाधड़ संस्थान क्यों खोले। कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों की बिजली और पानी सब्सिडी बंद नहीं की है। धनाड्य लोग इसके लिए पात्र नहीं हैं। जो पात्र नहीं हैं, उन्हें मुफ्त की रेवड़ियां नहीं दी जाएंगी। बड़े-बड़े होटलों को मुफ्त में पानी देना गलत है। जयराम ठाकुर परेशान होकर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष पहले ही अपनी हार देख चुका था जिसके चलते उन्होंने हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को नाजुक हालात में पहुंचा दिया।