विधवा महिला के घर में घुसकर मारपीट…तीन लोगों पर आरोप… POLICE ने किया मामला दर्ज….
Ashoka Times….7 November

पांवटा साहिब के अंबोया में एक महिला पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप सामने आए हैं। जिसके बाद पुरूवाला पुलिस द्वारा तीन नामजद आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम तीन आरोपियों द्वारा एक महिला को घर से निकालकर बुरी तरह से पिटाई की गई । अंबोया पंचायत के (चिल्लोई) की रहने वाली इंद्रा देवी जो कि विधवा है उसने बताया कि कुछ लोग लगातार रविवार तकरीबन रात साढ़े 8 बजे तीन लोग घर में घुस आए और उसका गला पकड़ कर घसीटते हुए बाहर निकाल लाए जहां उसके साथ मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि एक पार्टी विशेष में वोट करने के लिए कह रहे थे वही जब उन्होंने मना कर दिया तो उनके घर में घुसकर संजय अनिल मंजीत ने मारपीट की उन्होंने बताया कि तीनों मेरे घर आए और मुझे रसोई से निकालकर बुरी तरह से मारा जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई हैं।

वही बताया जा रहा है कि महिला ने पूरूवाला थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है वहीं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी हुए हैं बता दें कि इस वक्त चुनाव का माहौल है ऐसे में घर में घुसकर महिला पर हमला करना कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
72 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ….शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर लगातार पड़ रहा जनसमर्थन…
कॉन्ग्रेस को फिर झटका…कांग्रेस के दर्जनों बुजुर्ग-युवा बोले इस बार आम आदमी को हमारा समर्थन…
पांवटा साहिब में मुख्य बाजार “सुखराम चौधरी” के साथ मजबूती से खड़ा है… पुर्व चेयरमैन सिंघल…