News

विद्युत लाइनों की मुरम्मत कार्य के चलते 4 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद….

Ashoka time’s…3 November 23 

animal image

विद्युत उप मंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवम्बर को विद्युत लाइनों की सामान्य रख-रखाव के चलते 11 केवी मंदल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली बंद रहेंगी।

अभियंता रमेश चंद ने कहा कि इस दौरान मंदल, मसरेड़, भड़वाल, त्रैंबलू, हरनेड़, घियाना खुर्द, ढगवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

animal image

सिरमौर में होगी करियर अकादमी की टैलेंट सर्च परीक्षा, ये होंगे परीक्षा केंद्र

*विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम*

ADC एल आर वर्मा के भरोसे के बाद…छटे दिन आमरण अनशन से उठे ग्रामीण…

हत्या के आरोप में चार युवक गिरफ्तार… न्यायालय में पेश 

BLACK HEADLINE….मासूम बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा, सहमें परिजन… WATCH VIDEO 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *