लापरवाही टिटनेस की जगह बच्चे को लगा दिया डॉग बाइट इंजेक्शन….
पिता ने की सीएम हेल्पलाइन पर डॉक्टर की कंप्लेंट…

Ashoka Times….12 JUNE 2024
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर पर लापरवाही आरोप सामने आए हैं बच्चे के पिता द्वारा करवाई गई कंप्लेंट में बताया गया है कि वह अपने बेटे को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टर ने डॉग बाइट के इंजेक्शन लगवा दिया।
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चे को टिटनेस का इंजेक्शन लगाने की बजाय डॉक्टर ने डॉग बाइट इंजेक्शन लिख दिए। इस बारे में जानकारी देते हुए बलजीत सिंह निवासी पांवटा साहिब ने बताया कि उनके 11 वर्षीय बेटे को घर में लोहे से चोट लग गई थी जिसके बाद वह टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे उन्होंने डॉक्टर को यह बताया भी था कि बेटे को लोहे से चोट लग गई है और टिटनेस का इंजेक्शन लगाना है लेकिन डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए टिटनेस के साथ डॉग बाइट के इंजेक्शन भी पर्ची पर लिख दिए।

कैसे चला पता…
बलजीत सिंह ने बताया कि जब टिटनेस के इंजेक्शन के बाद नर्स द्वारा दूसरा इंजेक्शन बच्चे को लगाया गया तो हमने नर्स से पूछ लिया तो नर्स ने बताया कि डॉक्टर ने टिटनेस के साथ डॉग बाइट के इंजेक्शन लगाने के लिए भी पर्ची पर लिखा हुआ है। लेकिन तब तक नर्स डॉग बाइट का इंजेक्शन भी लग चुकी थी।
बलजीत सिंह निवासी पांवटा साहिब ने बताया कि डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट की है इस तरह बच्चों के मामले में डॉक्टर द्वारा बरती जा रही लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
वही इस बारे में सिविल अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर एवी राघव से बात की गई तो उन्होंने कहा इस बारे में उन्हें फिलहाल कोई कंप्लेंट नहीं मिली है अगर कंप्लेंट मिलती है तो वह गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच करेंगे उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर बच्चों को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही डॉक्टरों द्वारा नहीं बरती जानी चाहिए।
पांचवीं शताब्दी से अपने लिए छोटा सा घर नही बना पाए धूमंतू गुज्जर
कौन छाप रहा सरकार के नकली बिल…पुलिस ने दर्ज की FIR…जल्द होगी गिरफ्तारी
कश्मीर सिंह बने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष…
पड़ोसी द्वारा लगाई गई आग से लाखों की अखरोट की फसल स्वाह….
आवश्यक रखरखाव के चलते 14 जून को विद्युत आपूर्ति बंद….