News

लाखों की ठगी का शिकार हुए युवक ने निगला जहर… मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ashoka time’s…13 December

animal image

राजधानी शिमला जिला के तहत ठियोग में एक युवक के साथ लाखों रुपए का धोखे का मामला सामने आया है। जैसे ही युवक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने जहर खा आत्महत्या कर ली।

ठियोग निवासी प्रेम लाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उनकी बेटी के नाम एक लेटर आया। इस लेटर में आयुर्वेद केयर प्राइवेट लिमिटेड सिक्किम लिखा था और उसके अंदर एक कूपन। इस कूपन में लकी नंबर 80830 लिखा हुआ था।

लेटर में एक हेल्पलाइन नंबर 9775358118 भी लिखा हुआ था। उस कूपन को जब उनके बेटे विनीत शर्मा ने स्क्रैच किया तो उसमें सोनेट कार सेकेंड प्राइज नाम से फर्जी लाटरी निकली।

animal image

उन्होंने मोबाइल से उक्त पत्र में अंकित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। इसके बाद उस नंबर से विनीत से इनाम के तौर पर कार देने के बहाने पैसे की मांग की जाने लगी। कार मिलने के झांसे में आकर उनके बेटे विनीत ने पहले साढ़े 3 हजार, फिर 1 लाख 10 हजार 500 और 26 हजार 600 रुपए गूगल पे कर दिए।

पिता ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे विनीत को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं,मामले की जांच ठियोग पुलिस स्टेशन की ओर से की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *