News

लाख रुपये की शराब को 25,000 रुपये में बेच…तीन दिन लगातार किया नशा

Ashoka time’s…29 November

animal image

युवकों ने चिट्टा खरीदने के लिए पहले ठेके में शराब की चोरी की और फिर दो लाख रुपये की शराब को 25,000 रुपये में बेच दिया। इस पैसे से फिर चिट्टा खरीदा और तीन दिन तक नशा किया।

इसका खुलासा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की तहसील भराड़ी के लदरौर में शराब के ठेके से हुई चोरी की वारदात की छानबीन में हुआ है।

दरअसल,  30 अक्तूबर की रात को लदरौर में शराब के ठेके से देसी और अंग्रेजी शराब की कुल 30 पेटियां चोरी की गईं। पुलिस ने छानबीन करते हुए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें पता लगा कि चोरी की शराब को ले जाने के लिए एक टेम्पो का इस्तेमाल किया गया। टेंपो मालिक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार टेम्पो को मांग कर ले गया था। रिश्तेदार और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया तो चोरी की सारी गुत्थी सुलझ गई।

animal image

आरोपी युवकों ने बताया कि वे चिट्टे के आदी हैं। चोरी करने से पहले उन्होंने ठेके के पास ही 15 मिनट बैठ कर चिट्टे का नशा किया फिर ठेके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की शराब को टेम्पो में ले जाकर मंडी में एक व्यक्ति को 25,000 रुपये में बेचा। इस रकम से चिट्टा खरीदा और तीन दिन उसका नशा किया।

भराड़ी थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि जब इन युवकों को पुलिस रिमांड पर लिया गया तो ये युवक रिमांड की पहली रात को चिल्लाने लगे। चिल्लाने के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि चिट्टा नहीं मिलने के कारण उनका बदन टूट रहा है। उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया, वहां उन्हें इंजेक्शन लगे तब जाकर उन्होंने रिमांड की अवधि पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *