रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति की अध्यक्ष…
Ashoka time’s…27 june 24

जिला सिरमौर के अंतर्गत रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार संगडाह के पास व कानूगे संगडाह से मिला।जिसमें लंबे समय से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार की भूमिहीन लिस्ट जारी नहीं हो रही थी।उसे तुरंत प्रभाव में जारी करवाने की मांग करी।
उन्होंने कहा की एसटी की लिस्ट एक-दो दिन के अंदर जारी की जाएगी। उसके बाद 139 भूमिहीन लिस्ट जिसमे अनुसूचित जाति एवं जनरल परिवार की सूची के बारे में अवगत कराया और तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया की 20 से 25 दिन के अंदर यह लिस्ट जारी हो जाएगी। लेकिन यदि 20 से 25 दिन के अंदर यह लिस्ट जारी नहीं होती तो रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने बताया की हमें फिर मजबूरन एसडीएम sangrah कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से जुड़े मामले की रिपोर्ट तलब… पढ़िए क्या है पूरा मामला

₹5 लाख और नौकरी देने के वादे पर चलाई न्यायालय के बाहर गोलियां…
पांवटा साहिब और नालागढ़ के मत्स्य फार्मर्स ने सीखे हेचरी के गुर…
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का मालिक गिरफ्तार लोगों से किया था ऐसे फ्रॉड….