रेणुका जी बड़ोलिया मंदिर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा…चार लोगों को आई चोटें
Ashoka time’s…19 July 24

जिला सिरमौर श्री रेणुका जी बड़ोलिया मंदिर के समीप वीरवार देर शाम को सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
हादसे में घायलों की पहचान पदम देव (34) निवासी भराड़ी, नेत्र सिंह (60) निवासी धनास, विक्की सिंह (34) निवासी पुन्नर धार और सुनील कुमार (35) निवासी चाडना के तौर पर हुई है
बता दें कि एक कार नाहन से ददाहू की तरफ आ रही थी। तभी अचानक रेणुका बड़ोलिया मंदिर के समीप पहुंची तो पहाड़ी से पत्थर कार पर आ गिरे। और हादसे में कार में सवार चार लोगों को चोटें आई।

घायलों को इलाज के ददाहू सिविल अस्पताल लाया गया।अस्पताल के प्रभारी डा अशोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि घायलों को रात 9 बजें के करीब अस्पताल लाया गया था।रात को प्रथामिक उपचार के बाद चारो को भेज दिया है।
ताजियों की परमिशन को लेकर दो गुटों में झगड़ा, दो घायल…मामला दर्ज…
जेसीबी का सामान और सिलेंडर चुराने वालों को 3 साल कैद….
दिल्ली में बन रहे प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर का विरोध शुरू… चारों धामों के पुरोहित उतरे सड़कों पर
सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर की रैगिंग और मारपीट का मामला आया सामने….