राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में तमिलनाडु जाएगा चिराग़…
Ashoka Times…10 November 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब में स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि इस नवंबर माह में स्कूल के विद्यार्थी चिराग फांडा और अक्षित छाबड़ा शतरंज की प्रतियोगिता के लिए अंडर-19 कैटेगरी में शतरंज की प्रतियोगिता के लिए हिमाचल के जिला ऊना गए थे।
इसमें हमारे स्कूल के चिराग फांडा को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया है जो तमिलनाडु में होगी।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD) एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों श्री रोहित शर्मा, कुमारी लक्ष्मी, श्री प्रवीन कुमार, श्री सुधीर कुमार तथा अमित कुमार को हार्दिक बधाई दी।

हत्या का आरोपी हरियाणा से पुलिस ने किया गिरफ्तार…
Paonta Sahib: पंजाबी गायक सुमी प्रिंस ने किया नया गाना रिलीज़!
आभा आईडी के लिए अपना आधार मोबाईल से लिंक अवश्य करें-डा. अजय पाठक
रेणुका जी मेले के दौरान मांस मछली के विक्रय पर प्रतिबंध….