
Ashoka time’s…11 सितम्बर 25
उपमंडलाधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब के सभागार में आज एसडीएम गुंजित सिंह चीमा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव के सफल आयोजन के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान गुंजित चीमा ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव 04 अक्तूबर से 06 अक्तूबर 2025 तक पांवटा साहिब में भव्य एवं परम्परागत ढंग से आयोजित किया जायेगा।
इस बैठक में यमुना शरद् महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की गई तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि मेले में उच्च स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षणों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित खेलकूद प्रतियोगितायें भी शामिल रहेंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियाँ भी लगायी जाएंगी।
गुंजीत चीमा ने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाओं को अपने उत्पाद के विक्रय का उचित मंच मिल सके। इस अवसर पर यमुना शरद् महोत्सव के आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी।
इस अवसर पर वन मण्डल अधिकारी वेद प्रकाश, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीएमओ के एल भगत, बीडीओ विकास बंसल, ईओएमसी कंचन बाला, सीडीपीओ संतोष गुप्ता तथा अध्यक्ष चेंबर ऑफ़ कॉमर्स सतीश गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
.0.