राजकीय माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चुने करतार सिंह ठाकुर
Ashoka time’s…11 june 24

जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के तहसील नोहराधार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चुनें गए।
करतार सिंह ठाकुर पाठशाला में रिक्त पदों को भरने का हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग राजकीय माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में नवनिर्मित एसएमसी अध्यक्ष व एसएमसी सदस्यों का गठन किया गया।विद्यालय के प्रभारी विजय सिंह पुंडीर व शास्त्री विनोद शर्मा की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भराड़ी प्रधान सुशीला देवी ने की बैठक में माध्यमिक पाठशाला भराड़ी एसएमसी अध्यक्ष के चुनाव करवाए गए।इस दौरान बैठक में पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से करतार सिंह ठाकुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि कार्यकारणी एसएमसी सदस्यों में किरण लता, पूनम, सीमा देवी, सुरेंद्र पुंडीर, दिलावर शर्मा, हरदेव चौहान को चुना गया। बैठक में लगभग 40 अभिभावकों ने भाग लिया
गौरतलब है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में निम्नलिखित अध्यापकों के रिक्त पद पड़े हैं टीजीटी (शारीरिक शिक्षा अध्यापक )नॉन मेडिकल, PET फटीचर, कला अध्यापक (ड्राइग )टीचर के पद काफी समय से रिक्त है जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत एवं अभिभावकों ने विभाग तथा प्रदेश सरकार से रिक्त पदों भरने की मांग की है लेकिन अभी तक अध्यापकों के रिक्त पद नहीं भरे गए हैं स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला देवी व नवनिर्वाचित स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने संयुक्त अभियान में कहा है कि वह जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि उक्त विद्यालय में रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए ताकि हमारे दुर्गम क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकार में ना हो सके।स्कूल प्रबंधक कमेटी पाठशाला के लिए सहयोग की अहम भूमिका रहती है।

प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे एक मंच पर सम्मानित… ASHOK GOYAL रहे मुख्य अतिथि
चुडधार में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन व कमेटी की और से रहने व ठहरने खाने का उचित प्रबंध…
*14 जून को सिरमौर में होगी मेगा मॉक ड्रिल, जिलावासी ना घबराए-सुमित खिमटा*
कपिल मोहन चुने गए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष….
उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री ने राजगढ़ में सुनी जनसमस्याएं…