युवक ने लगाई फांसी दर्दनाक मौत…पुलिस ने कहा जांच में होगा कारण स्पष्ट
Ashoka Times….9 December 23 paonta Sahib

उपमंडल पांवटा साहिब स्थित बद्रीपुर में 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे के आसपास बद्रीपुर में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या लगा लिया है।
इसके बाद परिजनों की मदद से युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां पर तैनात डॉक्टर विभूति शर्मा ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस हादसे में मृतक की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र श्याम नारायण उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 बद्रीपुर के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सकता है पुलिस जांच में जुट गई है।
मुफ्त कैंप में 90 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जाँच….
*कोटडी व्यास स्कूल का आर्यन U-14 बॉयज हैंडबॉल नेशनल के लिया हुआ चयनित!*
जीप से बरामद देवदार के 31 स्लीपर….जीप मालिक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
संगड़ाह Police इस साल अब तक लौटाए 7 लोगों के खोए Mobile….
मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!