यमुना शरद महोत्सव में ये रहे अव्वल….
प्रशासन के खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बेहतरीन प्रयास… संजय कौशल

Ashoka Times…27 October 23
राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2023 पौंटा साहिब मे चल रही खेल खुद प्रतियोगिता मे हॉकी पुरुष वर्ग का फाइनल मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून बनाम माजरा सीनियर के बीच खेला गया!
जिसमे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने माजरा सीनियर को 2-1 से पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम करी! फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री नवीन अग्रवाल

डायरेक्टर वैली आयरन & स्टील co लिमिटेड रामपुर माजरी धौलाकुआँ विशेष रूप से उपस्थित रहे! जिन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया!
इस बारे में जानकारी देते हुए पांवटा साहिब के बद्रीपुर में खेलकूद परिसर के संजय कौशल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस बार राज्य स्तरीय मेले में अच्छे प्रयास किए गए हैं खेलों से जुड़े लोग भी इस बार काफी बढ़-कर कर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बैडमिंटन ओपन पुरुष वर्ग और ऐज above 35 इयर्स मे भी फाइनल मैच विक्रांत एंड पार्टनर और अभिषेक एंड पार्टनर के बीच खेला गया जिसमे विक्रांत एंड पार्टनर ने अभिषेक एंड पार्टनर को 2-1 से पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम कर ली!
बैडमिंटन ऐज above 35 इयर्स मे मानवेन्द्र ठाकुर एंड पार्टनर व विक्रांत एंड पार्टनर के बीच खेला गया जिसमे विक्रांत एंड पार्टनर ने मानवेन्द्र ठाकुर एंड पार्टनर को 2-0 से पराजित कर के यह ट्रॉफी भी अपने नाम करी! फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री महिपाल रेड्डी वाईस प्रेजिडेंट बायोलॉजिकल E लिमिटेड निहालगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे! जिन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया!
धौलाकुंआ,पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल
संगड़ाह में नवनिर्वाचित केन्द्रीय छात्र महाविद्यालय संगठन इकाई शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन…
सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्र में संशोधन