मंगलवार यहां आएंगे न्यूरोलॉजिस्ट मैडिसन डॉक्टर निशित…माइग्रेन, सर्वाइकल के है विशेषज्ञ…
Ashoka Times….20 January 2025

पांवटा साहिब के जे.सी. जुनेजा अस्पताल में मंगलवार 21 जनवरी को न्यूरोलॉजिस्ट मेडिसिन डॉक्टर निशित लोगों के इलाज व परामर्श के लिए पहुंचेंगे।
आज के दौर में जहां जिंदगी मोबाइल फोन के आसपास सिमट गई है। ऐसे में तनाव और भाग दौड़ से भरी जिंदगी ने सबको जकड़ लिया है। ऐसे में माइग्रेन, सर्वाइकल जैसी बीमारियां हर पांच में से तीन लोगों को बुरी तरह से घेरे हुए हैं। ऐसे में माइग्रेन और सर्वाइकल की तकलीफ के दर्द व निदान के लिए न्यूरोलॉजिस्ट मेडिसिन से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता।
बता दें कि पांवटा साहिब जेसी जुनेजा अस्पताल में पहुंचने वाले डाक्टर काफी लंबे समय का अनुभव रखते हैं। डा. निशित सावल DM – Neurology (AIIMS, New Delhi)
Ex-Asstt. Professor – Neurology (IGMC, Shimla) पहुंचेंगे। जहां पर वह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के विकारों का उपचार व परामर्श देंगे।

किस तरह के रोगियों के लिए वरदान है न्यूरोलॉजिस्ट…
निम्नलिखित बीमारियों के लिये परामर्श लेंः
• सिरदर्द (माइग्रेन, टेंशन और तनाव वाला सिरदर्द एवं अन्य किसी भी प्रकार का सिर दर्द)
• मिर्गी या दौरे की सम्सया (सभी उम्र की मिर्गी) लकवा/स्ट्रोक/अधरंग/मस्तिष्क आघात
• भूलने की बीमारी (डिमेंशिया) नसों की मांसपेशियों की बीमारी
• हाथों व पैरों का कांपना (पार्किनसन्स, ट्रेमर, इत्यादि) बच्चों एवं बड़ो की मानसिक मंदता
• पीठ या कमर का दर्द, सरवाइकल या डिस्क की समस्या।
आपको बता दें कि न्यूरोलॉजिस्ट एक चिकित्सा चिकित्सक मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के विकारों के निदान, उपचार और प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है, जिसमें अल्जाइमर रोग, एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस), मस्तिष्काघात, मिर्गी, माइग्रेन, मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक शामिल हैं, अगर आप किसी भी रोग से पीड़ित हैं तो आपके पास बेहतर ऑप्शन है की जैसी जुनेजा में हर पहले मंगलवार और तीसरे मंगलवार आने वाले डीएम डॉक्टर निशित सावल से एक बार परामर्श अवश्य लें।