18.1 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

भूपपुर में हैल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत *अंतरराष्ट्रीय हैप्पी दिवस*का आयोजन…

Ashoka time’s….20 March 25 

राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूपपूर में हैल्थ एवं वैललेंस कार्यक्रम के अंतर्गत *अंतर्राष्ट्रीय*हैप्पी दिवस* का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्राथमिक विद्यालय भूपपूर से सेवानिवृत्त सविता शर्मा, मुख्य शिक्षक ने भागीदारी सुनिश्चित की, वहीं विशेष अतिथि के रुप में मदन शर्मा मुख्य शिक्षक पतन्जली योगपीठ, पांवटा साहिब, अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग ने उपस्थिति दर्ज की !

हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हैप्पी दिवस के आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य विशेष अतिथि गणों का विद्यालय की इंचार्ज शिवानी शर्मा द्वारा स्वागत तथा अभिनंदन किया गया ! मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ने बच्चों को संतुलित आहार, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से परिपूर्ण रहने के लिए बहुमूल्य जानकारियां साझा की, वहीं विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने के लिए करियर काउंसलिंग के माध्यम से प्रेरित किया! इसी सुअवसर पर मदन शर्मा मुख्य शिक्षक पतंजलि योगपीठ पांवटा साहिब द्वारा शरीर को निरोगी रखने के लिए हमारे जीवन में योग एवं आध्यात्म का क्या महत्व है,‌ इसके बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए विभिन्न योग क्रियाओं का प्रशिक्षण भी प्रदान किया ! मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सविता शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने अध्यापकों, अभिभावको एवं बुजुर्गों के प्रति आदर भाव रखते हुए अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया, साथ ही साथ कड़ी मेहनत और परिश्रम के द्वारा निरंतरता बनाए रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया!

राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूपपूर के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थी आज के कार्यशाला में उपस्थित रहे एवं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ! एसएमसी के आह्वान पर मदन शर्मा मुख्य शिक्षक पतंजलि योगपीठ पांवटा साहिब ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की तथा अगले सत्र से हर माह कम से कम दो दिन विद्यालय में आकर बच्चों को योग क्रियाएं , अध्यात्म एवं नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ने का आश्वासन प्रदान किया !

हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हैप्पी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार से शिवानी शर्मा इंचार्ज, भावना, प्रियंका, गुरमीत सिंह,‌ सुमित्रा, खिलेश्वरी आदि विद्यालय के सहयोगियों के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष साजिद अली एवं माध्यमिक विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ! अंत में विद्यालय के शिक्षक गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, एसएमसी अध्यक्ष एवं अन्य गण-मानयो का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी तरह का योगदान समाहित करने के लिए अपेक्षा की !

शिवानी शर्मा

इंचार्ज

राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूपपूर, पांवटा साहिब

जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles