News

भारी बरसात के चलते सोलन से होकर चंडीगढ शिमला प्रमुख मार्ग गिरी विशाल चट्टानें

Ashoka time’s…4 July 24

सोलन में पहली बरसात ने ही कहर बरसाना शुरू कर दिया है। भारी बरसात के चलते सोलन के दोहरी दीवार के पास सुबह तड़के विशालकाय पत्थर सड़क पर आ गिरे। हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

यह मार्ग सोलन से होकर चंडीगढ़ और शिमला जाने के लिए प्रमुख मार्ग है, जहां पर हमेशा ही गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। हादसे के वक्त कोई भी गाड़ी उस रास्ते से नहीं गुजर रही थी, वरना चट्टानों के गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

प्रशासन ने इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और रास्ते को साफ करने का कार्य जारी है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

पांवटा शिलाई मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा…एलएनटी से लदा‌‌ ट्रक गिरा खाई में 

न OTP बताया न किसी को पासवर्ड दिया…1 लाख 16 हजार रुपये फिर भी गायब…. अमरजीत 

विद्युत मंडल कार्यालय के बाद सुक्खू सरकार ने संगड़ाह मे बंद की 2 बसें 

3 करोड़ 60 लाख रुपए की स्मैक के साथ पांवटा साहिब का नशा तस्कर गिरफ्तार…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *