भांजा बनकर किया बिजनेसमैन के साथ फ्राॅड…3 लाख 70 हजार उड़ाए…
ठग कर रहे दोस्त और रिश्तेदार बनकर फोन ना आए झांसे में…

Ashoka Times…2 December 23 paonta Sahib
पांवटा साहिब में विख्यात पेट्रोल पंप के मालिक के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है जिसमें 3,70000 रुपए उनके साथ फ्रॉड कर ठगे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2023 को दीपक बवेजा उम्र लगभग 79 वर्ष पांवटा साहिब में पेट्रोल पंप के मालिक हैं BBको दुबई से फोन आता है दरअसल उनका भांजा बन कर फ्राड करने वाले व्यक्ति ने फ़ोन किया। उन्होंने पहले 60 वर्षीय दीपक बवेजा का हाल-चाल पूछा उसके बाद ठगी करने वाले ने कहा कि मामा जी मैं आपके अकाउंट में 13990 dollar डाल रहा हूं और जब मैं वापिस दिल्ली आऊंगा तो आप मुझे लौटा दीजिएगा। इसके बाद उक्त फ्रॉड करने वाले व्यक्ति द्वारा तकनीक का इस्तेमाल कर दीपक बवेजा को बाकायदा डालर का मैसेज भी किया ।

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को सुबह 11.00 बजे के आसपास +92 3264270787 से किसी व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि वह मेरा भांजा (मेरी बहन की बेटी का बेटा) है, जो यूएसए में है, उसकी आवाज की क्लोनिंग करके मुझसे बातचीत की, फोन करने वाले ने मुझे बताया कि वह जल्द ही भारत का दौरा कर रहा है और चाहता है कि मैं उसकी मां, जो अहमदाबाद में दिवंगत सीओएल की पत्नी हैं, की जानकारी के बिना सुरक्षित रखने के लिए कुछ पैसे (शॉपिंग) भेज रहा हूं। इसलिए मैं सहमत हो गया और उसे आईसीआईसीआई बैंक पांवटा साहिब (हि.प्र.) 173025 (प्रतिलिपि संलग्न) में अपने बचत बैंक खाते का विवरण भेज दिया।
लगभग आधे घंटे के बाद मुझे व्हाट्स ऐप का एक संदेश प्राप्त हुआ (प्रतिलिपि संलग्न) जिसमें मुझे रु. की सूचना दी गई। आईसीआईसीआई बार्कलेज बैंक से मेरे उपरोक्त खाते में स्थानांतरित किए जा रहे हैं और उपरोक्त खाते में 13990.6 डॉलर भेज रहे हैं। जिसकी भारतीय रूपय में 9,20,000/- (रु. 65/75 प्रति डॉलर की दर से) बनती है।
फिर कुछ समय बाद मुझे आईसीआईसीआई बैंक मुंबई से एक कॉल आई, जिसमें मुझसे उस व्यक्ति के परिवार के बेटे आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए कहा गया, जिन्होंने मुझे रुपये की उपरोक्त राशि भेजी थी। विदेश से 9,20,000/- रु., उन्होंने मुझे यह भी बताया कि मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर होने में 24 घंटे लग सकते हैं। लगभग एक घंटे के बाद मेरे तथाकथित भांजे (धोखाधड़ी करने वाले) का एक और फोन आया कि उसका दुबई का वीजा खत्म हो गया था और बिना वीजा के वह दुबई में कई दिनों से रह रहा था इस पूरे मामले को एक एजेंट इमीग्रेशन ऑफिस के साथ मिलकर संभल रहा था एजेंट को अपनी मां के इलाज के लिए तुरंत पैसे की जरूरत है अगर मैं अपने एजेंट को पैसा नहीं देता हूं तो वह मुझे बिना वीजा दुबई में रहने की सजा करवा सकता है जिसकी वह धमकी भी दे रहा है । तथाकथित भांजे ने 3,20,000/- रूपए उनके एजेंट को भेजने की बात मुझसे कहीं, क्योंकि ऐजेंट की मां गंभीर रूप से बीमार थीं और उन्हें ऑपरेशन की जरूरत थी और डॉक्टर अग्रिम फीस चाहते थे। नहीं तो एजेंट की मां ऑपरेशन से पहले ही मर भी सकती थी। इस दौरान तथाकथित भांजा इमीग्रेशन अधिकारियों के सामने जोर-जोर से रो रहा था, और अगर पैसे उसके एजेंट तक नहीं पहुंचे तो वह मेरे अधिक समय तक रुकने की बात आप्रवासन अधिकारियों को रिपोर्ट कर देगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सोलह साल की जेल हो जाएगी।
दयावश, यद्यपि मुझे उसके रुपये नहीं मिले थे। 9,20,000/- मेरे एस/बी में उसका खाता नंबर संलग्न है। ए/ई नंबर मिलने के बाद 3,70,000/- रु. उनके एजेंट से कैनरा बैंक द्वारा भेजी गई फोटोकॉपी और मेरे चेक की आरटीजीएस कॉपी 3,70,000/- उनके पास पहुंचती है।
इस बीच मैंने उसके एजेंट (टेलीफोन) से संपर्क किया, मुझे थोड़ा संदेह हुआ और मैंने अपने बैंक आईसीआईसीआई पांवटा साहिब से उपरोक्त केनरा बैंक को भेजे गए आरटीजीएस के बारे में पूछताछ करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे सूचित किया कि इसे जिसके खाते में जमा किया गया था उन्होंने भेजी गई रकम को निकाल लिया है। खाताधारक संतोष कुमार साह के उक्त केनरा बैंक खाते में शेष शून्य था।
उन्होंने आरबीआई एसपी थाना प्रभारी और आईसीआईसीआई बैंक को मेल द्वारा सूचित किया है और शिकायत की है कि उनकी उम्र 60 साल के करीब है ऐसे में धोखेबाजों द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी कर 3,70,000/- ठगे गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह आरबीआई और सभी अधिकारियों से उनके साथ हुए फ्रॉड को लेकर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की सिफारिश करते हैं। सीनियर सिटीजन बिजनेसमैन दीपक बावेजा ने कहा कि इस तरह के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें अक्सर लोग आपके यार दोस्त या रिश्तेदार जैसी आवाज निकाल कर आपके साथ धोखा कर सकते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने आरबीआई, एसपी सिरमौर और SHO पांवटा को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेज दी है उम्मीद है कि वह इस बड़े फ्रॉड के मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजेंगे।
संगड़ाह महाविद्यालय में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता में करीना प्रथम
मुफ्त कैंप में 195 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जाँच
जयंती माता मंदिर नोहरा में पांच लाख से निर्मित होगा सामुदायिक भवन-डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल…
5 दिसंबर को बद्रीपुर पंचायत में दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए कैंप आयोजित-गुंजित चीमा