News

बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पवन रहे बेस्ट प्लेयर सिरमौर का नाम किया उज्जवल…

Ashoka Times…30 June 23 Himachal Pradesh Shobha 

animal image

अंडर 17 स्टेट लेवल के बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ददाहू परशुराम बॉक्सिंग अकैडमी के पवन ने सिल्वर मैडल जीत के साथ बेस्ट प्लेयर का खिताब भी ददाहु के नाम किया है। 

ओपन स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 12 ज़िलों से बाक्सर यहां पहुंचे थे । तीन दिवसीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट मंडी जिला के राजकीय पाठशाला में आयोजित किया गया था।

वही कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्री क्वार्टर फाइनल में पवन ने हमीरपुर के साथ वन साइड मैच जीता। इसके बाद पवन का सेमीफाइनल ऊना की टीम के बॉक्सर के साथ हुआ। जिसमें भी पवन ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल की ।l

animal image

उसके बाद पवन का फाइनल बिलासपुर की टीम खेलो इंडिया के बॉक्सर के साथ हुआ। जिसमें पवन का हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पवन के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर उसकी बेस्ट प्लेयर से नवाजा गया। सिरमौर में 4 महीने में पहली बार ये रिकॉर्ड तोड़ा गया है। वही पवन के शानदार प्रदर्शन से उसे बेस्ट प्लेयर से नवाजा गया।

वही अकैडमी कोच ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि उन्हें पवन के सफलता पर बेहद खुशी है। हम और बच्चे मिलकर और जीत मेहनत कर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश श्री रेणुका जी का नाम उज्जवल करने का प्रयास करेंगे।

डीएसपी मानवेंद्र के नेतृत्व में 2 महीने में नशा माफिया पर 12 मुकदमे दर्ज…

114 दुकानदारों पर मामले दर्ज… दूसरों के दस्तावेजों पर बेचे 3 हजार से अधिक फर्जी सिम…

पिकअप चोरी कर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *