18.1 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर…यहां लगेगा 6 अगस्त को भर्ती शिविर….100 से अधिक पदों पर …

Ashoka Times….1 august 2025

अगस्त। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लि0, [M/S Sun Pharmaceutical Industries Ltd.] , गांव गंगुवाला, पांवटा साहिब में 65 पद ऑपरेटर, तथा 05 पद ऑफिसर/सीनियर ऑफिसर [IPQA], के भरे जाने है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 06 अगस्त, 2025 को प्रातः 11 बजे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 23 से 35 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता आईटीआई/डी. फार्मेसी/बी. फार्मा/ एम. फार्मा/एम.एससी रखी गई है। आवेदक को 3 से 8 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यक है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र अवश्य साथ लाएं।

नाहन में 11 अगस्त को होगा कैम्पस इंटरव्यू

नाहन, 01 अगस्त। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज हिमाचल तारपीन प्रोडक्टस प्रा0लि0, [M/S Himachal Terepene Products Pvt. Ltd.], गांव मेन थापल , तहसील नाहन में बॉयलर अटेंडेंट के 03 पद, प्रोडक्शन के 05, इलेक्ट्रीशियन के 02, क्यूए के 06 और क्यूसी केमिस्ट के 12 पदों को भरा जाना है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 11 अगस्त, 2025 को भर्ती प्रातः 11 बजे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी.एससी, एम.एससी, आईटीआई रखी गई है।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र साथ लाएं।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles