बीपीएल परिवार की कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री योजनाओं की ये है जानकारी….
Ashoka Times….17 March 2025

जिला सिरमौर ददाहू में गरीब तबके की कन्याओं को मुख्यमंत्री योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत 51000 और 31000 रुपए की धनराशि बीपीएल परिवारों को दी जाती है।
जागरूक अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बीपीएल परिवार और बिना पिता की बच्चियों के लिए 51000 की धनराशि दी जाती है ताकि उनकी शादी सम्मान पूर्वक हो पाए। वहीं दूसरी योजना के तहत परिवार बीपीएल होना चाहिए साथ ही एससी केटेगरी भी अनिवार्य है इसके लिए 31000 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री योजना के तहत दी जाती है। श्री रेणुका जी विधानसभा के अंतर्गत दादौ पंचायत में यह जागरूक अभियान चलाया गया था