News

बिना प्रिंसिपल चल रहे प्रदेश के स्कूल 2017 के बाद नहीं हुई नियुक्ति…

Ashoka Times…29 April 23

animal image

बिना प्रिंसिपल के स्कूल ठीक उस तरह से हैं जैसे बिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अस्पताल… जी हां बेहद चिंता का विषय है कि प्रदेश का भविष्य बिना प्रिंसिपल के पढ़ने को मजबूर है।

दरअसल प्रिंसिपल ही स्कूल में अनुशासन बनाए रखने की अहम कड़ी है चाहे अध्यापक हो या बच्चे अगर प्रिंसिपल ना हो तो स्कूल में अनुशासन discipline बेहद कमजोर पड़ सकता है वही इसका सीधा-सीधा शिक्षा पर भी असर होता है। यही कारण है कि शिक्षा विभाग में हमेशा जिस स्तर का रिजल्ट आना चाहिए वह नहीं आ पाता।

यूं तो हिमाचल प्रदेश पूरे देश में टॉप शिक्षा प्रणाली के चलते कई बार अवार्ड जीत चुका है यहां पर साक्षरता दर 95% से भी अधिक है लेकिन अगर स्कूलों की बात करें तो अधिकतर स्कूल प्रिंसिपल के बिना ही चल रहे हैं।

animal image

इस साल 380 प्रिंसीपल रिटायर्ड हो जाएंगे।

वर्ष 2023 में रिटायर होने वाले प्रिंसीपलों की सूची भी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शिक्षा विभाग के सचिव डा. अभिषेक जैन ने 380 प्रिंसीपलों की रिटायरमेंट के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि 2017 के बाद प्रिंसीपल की रेगुलर प्रमोशन नहीं हो पाई है ऐसे में बिना प्रिंसीपल्स के ही प्रदेश में स्कूल चल रहे हैं। हैडमास्टर कैडर संघ का कहना है कि हिमाचल के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसीपल के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए। प्रदेश में 250 प्रिंसीपल के पद खाली चल रहे हैं, जिसमें से 150 पद हैडमास्टर कोटे से और 90 पद प्रवक्ता वर्ग के खाली हैं।

प्रदेश के स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसीपल के पदों पर प्रोमोशन नहीं हो पाई है। काफी समय से शिक्षक इसका इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से प्रिंसीपल प्रमोशन की लिस्ट जो जारी की गई है, लेकिन हैरानी का विषय है कि केवल 5 हेडमास्टर को प्रिंसीपल पद पर नियुक्त किया गया है और यह नियुक्त होने वाले प्रिंसीपल 30 अप्रैल को ही रिटायर हो जाएंगे। यानी एक दिन के लिए ही इन्हें प्रिंसिपल बनाया गया है। बाकी पदों पर जल्द लिस्ट जारी करने की सरकार ने बात कही है।

शिक्षा सचिव की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। लंबे समय के बाद प्रमोशन लिस्ट जारी हुई है। जिसमें केवल 5 पदों पर ही हैडमास्टर को प्रिंसीपल बनाया गया है, वहीं अन्य पदों की बात की जाए तो 302 पदों की लिस्ट शिक्षा विभाग ने तैयार कर दी है, जिसमें 10 दिनों के भीतर सभी स्कूलों से आपत्तियां एवं सुझाव इस लिस्ट के लिए मांगे गए हैं। उसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही इस पद पर प्रमोशन हो पाएगी।

प्रदेश के स्कूलों में वर्तमान में 250 प्रिंसिपल के पद खाली चल रही है ।व हीं 150 पद हेडमास्टर कोटे से प्रिंसिपल के भरे जाने हैं।

वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक 380 प्रिंसीपल रिटायर होंगे, जिसमें 31 जनवरी को 30 प्रिंसीपल रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा 28 फरवरी को 33 प्रिंसीपल, 31 मार्च को 58 प्रिंसीपल रिटायर हो चुके हैं। वहीं, 30 अप्रैल को 54 प्रिंसीपल रिटायर होंगे।

मई माह में 31 प्रिंसीपल रिटायर होने हैं। इसके अलावा जून में 30 प्रिंसीपल और 31 जुलाई को 17 प्रिंसीपल रिटायर होंगे। इसके अलावा 31 अगस्त को 22 प्रिंसीपल और 30 सिंतबर को 30 प्रिंसीपल रिटायर होने हैं, वहीं अक्तूबर माह में 22 प्रिंसीपल, 30 नवंबर को 26 प्रिंसीपल व 31 दिसंबर को 27 प्रिंसीपल रिटायर होंगे।

रविवार को यहां रहेगी विधूत आपूर्ति बाधित …

बांगरण पुल रिपेयर…दिनों की बजाय ठेकेदार ने लगा दिए महीनों…विभाग पर भी उठने लगे सवाल…

Hate speech पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना शिकायत हो मामला दर्ज ….

चार दिन रहेगा मौसम खराब… विभाग ने जारी किया अलर्ट …

Ias सुमित खिमटा होंगे सिरमौर के नए उपायुक्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *