23.1 C
New York
Thursday, August 14, 2025

Buy now

प्रीति ढिल्लो’ दिल्ली की हाई एजुकेटिड़ महिला की दर्दनाक दास्तां…पता… पांवटा सिविल अस्पताल कमरा नंबर 212…

पढ़िए समाज सेविका और डाक्टर्स ने कैसे निभाई जिम्मेदारी…

Ashoka Times…27 November 

प्रीति ढिल्लो’ जी हां आज यह नाम सिविल अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत के बीच जूंझ रही महिला का है लेकिन कभी यही नाम अपने मां-बाप के लिए गर्व का विषय हुआ करता था समय का चक्र कहिए कि यह जिंदगी जैसी दिखती है वैसे मिलती नहीं, हम आपके सामने एक ऐसी कहानी पेश कर रहे हैं जो 100 फ़ीसदी सच्ची है।

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के 212 नंबर कमरे में प्रीति ढिल्लो इस वक्त मौत से बदतर जिंदगी जी रही है उसकी सीने पर बड़ा बड़ा घाव है जिसमें कीड़े भी पड़े हुए हैं समाज सेविका अंकिता गोयल और लाशों के मसीहा हेमंत शर्मा की नजर इस महिला पर पड़ी जो सड़क किनारे अपनी बची कुची जिंदगी जीने को मजबूर थी तब उन्होंने एक समाज सेवक का धर्म निभाते हुए घाव से तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल में भी प्रीति ढिल्लो की किस्मत देखिए कि उन्हें ऐसे डॉक्टर मिले जो दिन रात उनकी सेवा के लिए तत्पर है जी हां डॉक्टर पीयूष तिवारी और डॉ अंकुर न केवल इलाज कर रहे हैं बल्कि दवाओं सहित जो भी खर्चा हो रहा है वह मदद कर रहे हैं।

अब उम्मीद जगी है कि प्रिति ढिल्लो जो सड़क किनारे बेसहारा दर्दनाक समय गुजार रही थी उसे भी लगने लगा है कि शायद अब उसे एक बेहतर जिंदगी मिल पाए।

प्रीति ढिल्लो का रैज्यूम…

पता एच/एन-31982 मंजिल
गली नंबर-8, रंजीत नगर
दक्षिण पटेल नगर -110008
मोब 9971871565

प्रीति ढिल्लों, शैक्षिक योग्यता
> C.C.S यूनिवर्सिटी से कला में स्नातक।
C.CS यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट

व्यावसायिक योग्यता

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का ज्ञान इस प्रकार है:
एमएस-ऑफिस (एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावर प्वाइंट, इंटरनेट)

कार्य अनुभव

Convergys के साथ कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया

*रियल साइंटिफ़ेल जिंग कॉर्पियाना ऑफिस मैनेजर के साथ काम किया
*वर्तमान में बार्कलेज के साथ प्रक्रिया सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं

डॉक्टर संचिता गोयल (सर्जन) सिविल अस्पताल में यंग मेडिकल ऑफिसर आई हैं उन्होंने भी महिला स्थिति देखकर उसके इलाज में मदद को आगे आई है रविवार को छुट्टी के बावजूद उन्होंने विशेष तौर पर महिला के जख्म से कीड़े निकाले और साफ सफाई की उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस महिला की जान बचाई जा सके।

वहीं दूसरी ओर समाज सेविका योगिता गोयल और हेमंत शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल के कमरा नंबर 212 में इस महिला का इलाज करवाया जा रहा है यह बेहद उच्च शिक्षा प्राप्त महिला है अपनी जिंदगी में इन्होंने कई बड़ी कंपनियों में बड़े पदों पर काम किया लेकिन आज जिंदगी इस महिला को किस तरह सड़क तक ले आई यह बड़ा भयावह दृश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा इस महिला को एक नया जीवन देने का इसके परिवार के लोगों तक इसे सुरक्षित पहुंचाने का सभी लोग इस महिला के नए जीवन के लिए प्रेयर करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles