News

प्राथमिक पाठशाला देवामानल स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चुने महिपाल शर्मा…

Ashoka time’s…29 june 24 

animal image

जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के तेसीहल नोहरा धार के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवामानल स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चुने महिपाल शर्मा पाठशाला में रिक्त पदों को भरने का हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग प्राथमिक पाठशाला देवामानल में नवनिर्मित एसएमसी अध्यक्ष व एसएमसी सदस्यों का गठन किया गया।

विद्यालय की प्रभारी अंकिता की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ।इस दौरान बैठक में पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से महिपाल शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि कार्यकारणी एसएमसी सदस्यों में मोनिका , रजना, वर्षा कुमारी, विक्रम, अश्वनी को चुना गया। बैठक में लगभग 20 अभिभावकों ने भाग लिया गौरतलब है कि प्राथमिक पाठशाला देवामानल में HT अध्यापक का रिक्त पद काफ़ी समय खाली पडा हैं जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि एवं अभिभावकों ने विभाग तथा प्रदेश सरकार से रिक्त पदों भरने की मांग की है लेकिन अभी तक अध्यापक के रिक्त पद नहीं भरे गए हैं।

विकासात्मक योजनाओं हेतू निर्णय लेने में डेटा की अहम भूमिका – गौरव महाजन

animal image

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नसीमा को सौंपी देहरा में चुनावी जिम्मेदारी…

72 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद…जांच में जुटी पुलिस 

लापरवाही… पांवटा साहिब में गर्भवती महिला को शुरू कर दी पथरी की दवा…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *