प्रधान पर लगे अनियमिताओं के आरोप…5 लाख रुपए से अधिक की राशि की जाएगी वसूल…
Ashoka Times…27 March 2025

जिला सिरमौर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रधान पर अनियमिताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
एसडीएम कफोटा की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि महेन्द्र सिंह ने पंचायत निधि से ₹5,30,566 की अनियमित अदायगी की। जांच में यह भी सामने आया कि 15वें वित्त आयोग के तहत फुट ब्रिज गडोली खड्ड परियोजना में मस्टरोल अदायगी में गड़बड़ी हुई। इसके अलावा, निर्माण सामग्री खरीदी गई, लेकिन मजदूरी का रिकॉर्ड नहीं मिला।
मनरेगा के तहत श्मशान घाट (मोक्षधाम) के निर्माण में भी अनियमिताएं पाई गई। प्रधान ने मोक्षधाम के निर्माण का दावा श्रमदान के तहत किया, लेकिन इसके भी कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं थे। साथ ही, प्रधान ने अपने भतीजे राहुल को अनुचित रूप से भुगतान किया और पंचायत निधि से अनिता देवी को ₹4,125 का अनियमित भुगतान किया।

प्रधान महेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने उन्हें पद से हटाने का आदेश दिया और पंचायत निधि में ₹5,30,566 की राशि जमा करने को कहा।
खंड विकास अधिकारी, कमरऊ को निर्देश दिया गया है कि 45 दिनों के भीतर यह राशि वसूल की जाए। यदि वसूली नहीं होती है, तो तहसीलदार के माध्यम से इसे भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जाएगा।