पांवटा राजनीति में एक नई गर्माहट के साथ जंग उतरेंगे मैदान में…
Asokatime’s…22 October
आखिरकार लंबे समय के बाद पांवटा साहिब में कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश जंग को टिकट मिल गई है बता दें कि लंबे संघर्ष और उठापटक के बाद उन्होंने जीत हासिल की।
कांग्रेस ने हिमाचल की 4 और सीटों के प्रत्याशी तय कर सूचना जारी कर दी गई है। लेकिन हमीरपुर सीट का पेंच अभी भी फंसा हुआ नजर आ रहा है।
कांग्रेस की नई सूची के अनुसार किन्नौर से जगत सिंह नेगी, पौंटा साहिब से किरनेश जंग, जयसिंहपुर से यादवेंद्र गोमा और मनाली से भुवनेश्वर गौड़ को टिकट दिया गया है।
बता दें कि पांवटा साहिब से सोनिया गांधी के सामने तीन प्रत्याशियों के नाम पहुंचे थे जिनमें निर्णय जंग हरप्रीत सिंह रतन और अवनीत लांबा शामिल थे लेकिन कांग्रेस द्वारा डिटेल में मंथन के बाद गणेश चंद चौधरी को इस बार अपना प्रत्याशी घोषित किया है वही आपको बता देंगे पावटा साहिब की राजनीति में एक बार फिर तेजी के साथ गर्माहट आ गई है क्योंकि किरनेश जंग परिपक्व व्यक्ति हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम उनके प्रतिद्वंदी होंगे हालांकि इस बार पांवटा साहिब का राजनीतिक मंच कई तरह से अलग नतीजे ला सकता है।