पैंशनर्स एसोसिएशन संगड़ाह ने लंबित डीए व एरियर जारी न करने पर रोष जताया…
Ashoka time’s…11 April 25

संगड़ाह। पेंशनर्स कल्याण संघ की संगड़ाह इकाई की बैठक में प्रदेश की कांग्रेस अथवा सुक्खू सरकार द्वारा लंबित एरियर, डीए व मेडिकल बिल जैसी देनदारियां रोकने के लिए नाराजगी जताई गई। शुक्रवार को इकाई के अध्यक्ष तिलकराज शर्मा की अध्यक्षता में विश्राम गृह सभागार संगड़ाह में हुई इस बैठक में कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओपीएस अथवा पेंशन साल भर बाद भी न लगने जैसी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। इकाई पदाधिकारियों ने कहा कि, जल्द मांगे पूरी नहीं होने की सूरत में जिला व प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार संघर्ष की आगामी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में सौ के करीब सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए।