News

पेड़ काटने के नए नियम किसानों को मंजूर नहीं …करेंगे घेराव ..

Ashoka Times.. 30 August 23 paonta Sahib 

animal image

पांवटा साहिब के कई गाँव में किसान अपनी निजी ज़मीन पर धान , गेहूँ , गन्ना , मक्की कि फसल के साथ साथ पॉपलर और सफ़ेदा कि खेती भी करते हैं जिसे किसान अपनी और फ़सलो की तरहां काट कर नज़दीक कि मंडियों मे बेच कर आते है।

जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष ब्लॉक पांवटा साहिब भारतीय किसान यूनियन ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले किसान को जितने पेड़ काटने होते थे फारेस्ट विभाग से परमीशन लेकर पॉपलर और सफ़ेदा के पेड़ो को काटकर किसान हरियाणा के जगाधरी लक्कड़ मंडी मे बेचते थे वेसे इसमें सरकार से कोई परमिशन लेने कि कोई जरुरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये किसान द्वारा अपनी निजी ज़मीन में से काटी गई फसल है

और अब फारेस्ट विभाग के द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है और बोला जा रहा है कि किसान को प्रतिदिन केवल 50 पेड़ ही काटने है और उनकी परमिशन हर रोज़ लेनी पड़ेगी। अब किसान खेत मे अपनी फ़सल कि कटाई करवाएगे या फारेस्ट विभाग के चक्कर लगाएगे। ये सरासर गलत पोलिसी सरकार लागू कर रही है

animal image

भारतीय किसान यूनियन व सभी किसान सरकार से यह माँग करते है कि जिस प्रकार किसान अपनी दूसरी फ़सलो को काट कर मंडियो मे बेच सकते है ठीक उसी प्रकार किसान को अपनी पॉपलर कि फसल को भी काट कर मंडी मे बेचने कि परमिशन मिलनी चाहिए।

अगर फारेस्ट विभाग किसानों को परेशान करता है तो मजबूरन भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से इससे सम्बन्धित कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता है ।

मंत्री बोले आखिर कैसे पास हो रही बहु मंजिला इमारतें… जांच कर अधिकारियों पर होगी….

रक्षाबंधन पर सरल संस्कार सोसायटी ने दिया शहरवासियों को एंबुलेंस का तोहफा…

10 वर्षीय कैंसर पीड़ित दिवांशु की करें मदद…

घटिया दवाइयों के उत्पादन पर दो हफ्ते में दायर करें जवाब…HIGH COURT 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *