25.8 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

पुलिस और यातायात प्रभारी व ई- रिक्शा चालको के साथ मीटिंग….

animal image

यातायात नियमों का पालन करने के दिए निर्देश…

animal image

Ashoka time’s…25 February

पोंटा साहिब में 24.02.23 को कार्यालय उपमण्डल पुलिस द्वारा यातायात प्रभारी व ई-रिक्शा चालको के साथ मीटिंग के आयोजन किया गया।

AQUA

इस मीटिंग ई- रिक्शा चालको को हिदायत करी गई कि वे यातायात नियमों का पालन करे तथा बद्रीपुर चौराह, बांगरन बाईपास चौराह व विश्वकर्मा चौराह के पास अधिक्तर ई रिक्शा चालक बिना चौक पार किए अपने रिक्शे को एकदम टर्न कर देते है।

जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है। अगर भविष्य में ई-रिक्शा चालक इस प्रकार गलत टर्न करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा इसके साथ-साथ ई रिक्शा चालको को यह भी निर्देश दिए गए कि आप अपने रिक्शे को बाजार के अंदर न ले जाए जिससे आम जनता के आवागमन मे कोई समस्या न हो।

इसके साथ ई-रिक्शा युनियन के प्रधान को यह भी निर्देश दिए गए की पांवटा साहिब शहर मे कितने ई रिक्शा चल रहे है उनकी एक सुचि तैयार करके पुलिस को दे। ई-रिक्शा चालको ने यह भी बतलाया कि पुलिस द्वारा उनके रिक्शे को विश्वकर्मा चौक पर पार्क नही होने दिया जा रहा है जो उनकी इस समस्या का जल्द ही समाधान करके वहां पर शीघ्र ही उनके रिक्शे का पार्क करने किए पार्क जगह चयनित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त DySP रमाकान्त ठाकुर द्वारा ई-रिक्शा चालको को उनकी समस्या के बारे भी पूछा गया तथा बताया गया कि अगर कोई समस्या ट्रैफिक से सम्बधित हो तो आप हमे बताए तथा आपकी समस्या का उचित निपटारा किया जाएगा।

जिला व अधीनस्थ न्यायालयों में 11 मार्च को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत…

ददाहू अस्पताल में 7 मार्च को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन…सीएमओ

जेबीटी की बैचवाईज नियुक्तियां हेतु 5 मार्च 2023 को साक्षात्कार: उप निदेशक

सिरमौर जिला में 26 फरवरी को होंगी विशेष ग्राम सभाओं की बैठकें:आर.के. गौतम

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles