Ashoka Times…3 august 2025
रविवार को 3 अगस्त दिन रविवार श्री सनातन धर्म सभा, पावँटा साहिब के निवेदन पर पावँटा साहिब के सभी मन्दिरो के प्रबंधकों व पुजारियो तथा धार्मिक संस्थानों की विशेष बैठक का आयोजन गीता भवन मन्दिर में किया गया। जिसमे श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान ने बताया कि बैठक मे सर्वसमिति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
जन्माष्टमी 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को होगी। सभी मन्दिर इसी दिन जन्माष्टमी पर्व पर अपने अपने मन्दिरो पर सुंदर व्यवस्था करेंगे।श्री वामन द्वादशी पर शोभा यात्रा में सभी मन्दिरो से पालकिया 4 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को शिव मन्दिर, बद्रीपुर, पावँटा साहिब से शुरू होकर अग्रसेन चौक, भगवान परशुराम चोक से श्री विश्वकर्मा चौक से गीता भवन मन्दिर, मुख्य बाजार, भगवान बाल्मीकि चौक से यमुना घाट, श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचेंगी। जिसमे यमुना जी मे भगवान जी के पालनो को नोका विहार व विशेष आतिशबाजी का आयोजन करवाया जाएगा। इसके बाद भण्डारे की व्यवस्था होगी।
दरअसल यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि त्योहारों को लेकर आस्था रखने वाले लोगों को दिन समय को लेकर कोई भ्रम पैदा ना हो। अक्सर देखा गया है कि कई बार हिंदू त्योहारों के दिन समय को लेकर कई भ्रांतियां फैल जाती हैं।