BusinessNews

पांवटा साहिब में हाथियों ने फिर किया फसलों को बर्बाद…

Ashoka Times…21 april 2025

animal image

किसानों से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के घुतनपुर में बीती रात हाथियों ने गेहूं की फसल को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया जिसके कारण कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि बीती रात को गांव घूतनपुर के किसान नजीम मोहम्मद के खेत में 3 बीघा गेहूं की फसल को हथियों ने पूरी तरह बरबाद कर दिया जिसमे किसान का लगभग 30000 रुपए का नुकसान हो गया। भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) ने फ़ॉरेस्ट विभाग से यह माँग करते हुए कहा कि जो किसानों का नुक़सान हुआ है उसका मुआवजा जल्द किसान को दिया जाए। जिस प्रकार फारेस्ट विभाग खनन माफिया से चलान के रूप में वसूली करता है उसी प्रकार किसान को भी उसके नुक़सान का पैसा फारेस्ट विभाग उसी समय से अदा करे क़ानून सबके लिए एक होना चाहिए। पहले भी जो किसानो का हथियों के द्वारा नुकसान किया गया था उस का भी अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) फ़ॉरेस्ट विभाग को चेतावनी देती है कि अगर किसानों को मुआवजा जल्द नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *