Crime/ Accident

पांवटा साहिब में लाखों रुपए के गहने चोरी…

 

animal image

Ashoka Times…30 March 2025

पांवटा साहिब के सूर्य कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है तकरीबन 6 लाख के गहने चोरी कर चोर फरार हो गया।

सूर्य कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र पाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके घर में काम करने पहुंचे एक व्यक्ति पर उन्हें संदेह है जिसकी सीसीटीवी भी सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि घर में लकड़ी का पैनल लगाने का काम चल रहा था एक व्यक्ति काफी समय से घर में कार्य कर रहा था हाल ही में फिर से एक कमरे में थोड़ा कार्य करवाने को उस व्यक्ति को बुलाया गया था घर में मौजूद महिला कुछ देर बरामदे की तरफ गई इस दौरान शातिर घर की अलमीरा से गहने चोरी करके फरार हो गया। सुरेंद्र पाल ने बताया कि गहनों में एक किटी सेट, तीन जोड़ी टॉप्स, दो सोने की पुरुष अंगूठियां, पांच सोने की महिला अंगूठियां चोरी की गई है। जिनकी कीमत तकरीबन 6 लख रुपए बैठी है।

animal image

इसकी मामले में थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *