News

पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया वामन द्वादशी का त्योहार…उमड़ी भीड़…

Ashoka Times…26 September 23 paonta Sahib 

animal image

वामन द्वादशी का पर्व पांवटा साहिब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर शिव मंदिर बद्री पुर से भगवान वामन की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर के लोगो के इलावा बाहरी क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया।

गौर हो कि भद्रपद की शुक्ल पक्ष की द्वादशी को पृथ्वी पर भगवान बिष्णु ने भगवान वामन के रूप में पांचवा अवतार लिया। इस पर्व पर पांवटा साहिब में दशकों से परंपरा चली आ रही है कि लोगों भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाती है और यमुना नदी में है झुलाया जाता है। यह शोभायात्रा शिव मंदिर बद्रीपुर से भगवान शिव मंदिर से भगवान की पालकियां निकाली जाती हैं। इस दौरान देईजी साहिबा राम मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, गीता भवन मंदिर, शिव मंदिर तारूवाला, शिव मंदिर बद्रीपुर व अन्य आसपास के गांव के मंदिर सदस्य द्वारा अपने-अपनी पालकी सजाकर इस शोभायात्रा में लाई गई इसके बाद यह शोभा यात्रा बद्रीपुर से होते हुए विश्वकर्मा चौक बाजार से होते हुए मां यमुना तट पर पहुंची जहां सभी ने वामन भगवान को नौका विहार कराया गया इस दौरान यमुना नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही आयोजिकों द्वारा आतिशबाजी पटाखे भी चलाए गए।

इस मौके पर कई जगह पर शोभा यात्रा में चल रहे प्रधानमंत्री के लिए खाने के स्तर भी लगाए गए। इस दौरान शहर के कहीं समाज सेवा में अलग-अलग तरीके से इस शोभायात्रा को आयोजित करने में अपना आम रोल निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *