Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पांवटा साहिब में ट्रॉले द्वारा कार को कई फुट घसीटने का सीसीटीवी वायरल…

 

animal image

Ashoka Times….2025

6 अप्रैल को रात 8:56 पर एक डंपर द्वारा कार को कई मीटर तक घसीटा गया जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य बैठे हुए थे जिनकी जान बाल बाल बची थी।

इस सड़क हादसे का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें एक डंपर 8:56 पर तेजी के साथ बद्रीपुर चौक पर पहुंचता है और मोड काटते हुए सामने से क्रॉस हो रही कर को घसीटना शुरू कर देता है। इस कर में एक ही परिवार के कई सदस्य मौजूद थे जिनकी जान बाल-बाल बची थी। अब इस पूरे सड़क हादसे का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें सबसे पहला सवाल तो यह है कि जब बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रालों को हिमाचल में प्रवेश के लिए 9:00 बजे का समय दिया गया है तो आखिर कैसे यह ट्राला 8:56 पर बद्रीपुर चौक पर दन दनाते हुए दौड़ रहा था। इसका मतलब यह है कि बहराल बैरियर से इस ट्राले को समय से पहले ही छोड़ा गया था।

animal image

बता दे कि पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश के बहराल बैरियर हरियाणा, और गोविंद घाट बैरियर उत्तराखंड से लगता है इन दोनों ही बैरियरों पर पुलिस और दूसरे विभागों कि मिली-भगत से इन बड़े-बड़े ट्रालों को समय से पहले सड़कों पर आम जनता को रोंदने के लिए छोड़ दिया जाता है जो की कानूनन बिल्कुल गलत है।

बता दे इस से पहले भी पांवटा साहिब में चार से अधिक ऐसे सड़क हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों को बेरहमी के साथ ट्राले द्वारा कुचल दिया था। इसके बाद डीसी सिरमौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी राज्य से आने वाले ट्रालों को 9:00 बजे से पहले राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ताकि आम लोगों की सुरक्षा बरकरार रहे। लेकिन सीमाओं पर पुलिस और दूसरे विभागों की चौकियों के बावजूद यह ट्रेल बेखौफ होकर 8:00 बजे के करीब ही सीमाओं में दौड़ना शुरू कर देते हैं और सड़कों के किनारे खड़े हो जाते हैं जो की काफी बड़े हादसों को अंजाम देते हैं।

इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश सीमाओं से बिना नंबर के ट्रक भी खुलेआम हर रोज सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे ना तो इन्हें सीमाओं पर रोका जाता है और ना ही इनका कोई चालान या जब्त किया जाता है ।

वहीं डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर से इस बारे में बात की गई उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए जाएंगे की समय से पहले ट्रालों को सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *