पांवटा साहिब में चोरी हुई स्कूटी को अपने दम पर ढूंढ निकाला…
पढ़िए स्कूटी मालिक के दबाव के सामने कैसे झुका चोर…

Ashoka Times…11 September 23 paonta Sahib
एक बार फिर स्कूटी मालिक ने अपने दम पर अपनी चोरी हुई स्कूटी को ढूंढ निकाला, बदमाश ने डर के मारे स्कूटी को एसडीएम कोर्ट परिसर के बाहर छोड़ दिया उसके बाद मालिक संदीप कुमार को यह स्कूटी बरामद हुई है।
पांवटा साहिब में चोरी करने वाले बदमाश इतने मस्त और बेख़ौफ़ हैं कि जब चाहे स्कूटी चुरा सकते हैं और जब चाहे पुलिस के दरवाजे पर स्कूटी को छोड़कर आसानी से फरार हो सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए संदीप कुमार जो की स्कूटी मालिक हैं उन्होंने बताया कि स्कूटी 29 अगस्त 2023 को दोपहर के समय शमशेर पुर से चोरी हुई उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और अगले दिन से ही आसपास के सारे सीसीटीवी चेक करने शुरू कर दिए इस दौरान दो संदिग्ध लोग सामने आए यह दोनों संधि के लोग एसडीएम कोर्ट परिसर के बाहर सिविल अस्पताल के पास और शमशेरपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं। जिसमें से एक आरोपी को पड़कर हमने पुलिस के हवाले किया है जिस व्यक्ति को हमने पुलिस के हवाले किया है वह मुख्य आरोपी के पीछे बैठ सीसीटीवी में घूमते दिखाई दिया है सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों ने रात तक इकट्ठे बैठ कर शराब भी पी है।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी का नाम दीप राम है और यह बंगाल की ओर का रहने वाला है पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने और उसके साथ ही आरोपी ने मिलकर काम किया
संदीप कुमार ने बताया कि बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद सभी सीमाओं को स्कूटी चोरी होने की इतला की गई थी बावजूद इसके स्कूटी आसानी से सीमा में प्रवेश प्रवेश करती रही।
बता दें कि पिछले एक महीने में के आधा दर्जन के करीब स्कूटी मोटरसाइकिल चोरी हुए हैं इसके अलावा घरों से साइकिल भी चोरी की गई है बावजूद इसके बदमाशों पर सख्त कार्रवाई पांवटा पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।
सिरमौर जिला में आये 32 नए मतदान केंद्र खोलने के मामलों के प्रस्ताव-एल.आर. वर्मा
सिरमौर जिला में आये डेंगू के 103 मामले-एल. आर. वर्मा
18 से 24 नवंबर तक आवेरी पट्टी रामपुर में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती
घर में रखी बंदूक से फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा…एक गंभीर घायल…पुलिस ने किया मामला दर्ज…