ब्राउन वर्ल्ड के सामने की घटना…लोगों में दहशत का माहौल…
Ashoka Times…11 June 2025
पांवटा साहिब में आपसी रंजिश के चलते तलवारें और डंडे चलने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि ब्राउन वर्ल्ड के सामने यह झगड़ा हुआ जिसमें 2 युवक घायल हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे के बीच दो थार गाड़ियों में बैठे युवकों के बीच झगड़ा हो गया इस दौरान तलवारे और रोडें चलने का भी मामला सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस में दर्ज FIR अनुसार ध्रुव और शिवांश ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें मनप्रीत और उसके साथी उनसे रंजिश रखते हैं। जानकारी अनुसार एक थार गाड़ी ब्राउन वर्ल्ड के सामने अचानक उसके सामने आई। उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण दो युवक घायल भी हुए हैं जिसमें एक का नाम विक्रम उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है दूसरे घायल का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर टूटा हुआ कांच….
वहीं दूसरे पक्ष ने भी पौंटा पुलिस थाना में शिकायत सौंपी है। शिकायत में मनप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने बताया है। वो और उसका दोस्त सर्वजीत रात करीब 8:00 बजे गुरुद्वारा सूरजपुर माथा टेकने के लिए जा रहे थे । इस दौरान ध्रुव और शिवांश और उनके 7-8 साथियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया उसके बाद में गुरुद्वारा सूरजपुर पहुंचे उस वक्त भी उनका पीछा किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता हरदेव सिंह को फोन कर पूरी मामले की जानकारी दी। हरदेव सिंह ने फोन पर कहां की वह बद्रीपुर है और वो बद्रीपुर ही आ जाएं इसके बाद वह बद्रीपुरा आ गए और ब्राउनवार्ड के सामने रात करीब 9:30 बजे ध्रुव और शिवांश अपनी थार से आते हैं और उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हैं। जिसके कारण उनकी थार को पीछे से काफी नुकसान भी हुआ है और वही टक्कर मारने वालों की गाड़ी आगे से पूरी तरह से टूट गई है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में मनप्रीत सिंह और हरदेव सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच चल रही आपसी रंजिश को देखते हुए वो ध्रुव के पिता धर्म सिंह से मिले थे। वहां पर ध्रुव के पिता धर्म सिंह भी मौजूद थे उनके साथ बच्चों की आपसी रंजिश को लेकर बातचीत हुई ध्रुव के पिता ने आश्वासन दिया था।
वही इस बारे में थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते दिन से ही एक दूसरे का पीछा कर रहे थे शाम को जब एक दूसरे के सामने पड़े तो आपस में झगड़ा हो गया जिसके कारण दो लोगों को चोट आई है फिलहाल घायल पक्ष की ओर से FIR. दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष में भी शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही है।
वही डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि शहर में किसी भी तरह की कोई गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शहर की शांति को बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।