Crime/ Accident

पांवटा साहिब में 26 वर्षीय ने लगाया फंदा मौ#त…कई दिनों बाद खुलासा ?

Ashoka Times…24 july 2024

animal image

पांवटा साहिब में एक 26 वर्षीय युवा ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि यह युवा कई दिनों तक फंदे पर झूलता रहा होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ देव जो की आधार के पते अनुसार आदर्श कॉलोनी पांवटा साहिब का निवासी था और एक कंपनी में काम करता था ये कंपनी के पास कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला है कयास लगाए जा रहे हैं कि कई दिनों से यह फंदे पर लटका हुआ था । आसपास के लोगों की माने तो कईं दिनों से बाहर दिखाई नहीं दिया था संभव है कि कई दिनों से फंदे पर ही झूल रहा हो।

हालांकि जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस व्यक्ति को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके बाद मौत का असली समय और कारण पता चल पाएगा।

animal image

बता दे की ऋषभ दुआ बैचलर ऑफ साइंस से पास आउट थे और काफी पढ़ाई लिखाई के बाद एक कंपनी में काम कर रहे थे हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि वह नशे का आदी था और नशे की लत के कारण ही काफी परेशान भी चला हुआ था जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

बता दे की पांवटा साहिब में पिछले कुछ वर्षों में नशे के कारण युवाओं ने अपनी जान गंवाई है।

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार पौधे किए जाएँगे रोपित- विनय कुमार

कारागार विभाग में वार्डरों के 91 पदों के लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को*

सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत, तीन गंभीर घायल… दर्दनाक हादसा 

बारीकी से जानिए क्यों है हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट में…मुफ्त सेवाओं में हो सकती है कटौती…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *