पांवटा साहिब में 26 वर्षीय ने लगाया फंदा मौ#त…कई दिनों बाद खुलासा ?
Ashoka Times…24 july 2024

पांवटा साहिब में एक 26 वर्षीय युवा ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि यह युवा कई दिनों तक फंदे पर झूलता रहा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ देव जो की आधार के पते अनुसार आदर्श कॉलोनी पांवटा साहिब का निवासी था और एक कंपनी में काम करता था ये कंपनी के पास कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला है कयास लगाए जा रहे हैं कि कई दिनों से यह फंदे पर लटका हुआ था । आसपास के लोगों की माने तो कईं दिनों से बाहर दिखाई नहीं दिया था संभव है कि कई दिनों से फंदे पर ही झूल रहा हो।
हालांकि जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस व्यक्ति को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके बाद मौत का असली समय और कारण पता चल पाएगा।

बता दे की ऋषभ दुआ बैचलर ऑफ साइंस से पास आउट थे और काफी पढ़ाई लिखाई के बाद एक कंपनी में काम कर रहे थे हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि वह नशे का आदी था और नशे की लत के कारण ही काफी परेशान भी चला हुआ था जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
बता दे की पांवटा साहिब में पिछले कुछ वर्षों में नशे के कारण युवाओं ने अपनी जान गंवाई है।
रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार पौधे किए जाएँगे रोपित- विनय कुमार
कारागार विभाग में वार्डरों के 91 पदों के लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को*
सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत, तीन गंभीर घायल… दर्दनाक हादसा
बारीकी से जानिए क्यों है हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट में…मुफ्त सेवाओं में हो सकती है कटौती…