पांवटा साहिब में 23 दिसम्बर को निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन…
Ashoka time’s…21 December 23

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर एवं रोटरी क्लब द्वारा इस शनिवार 23 दिसम्बर को गुरुद्वारा पौंटा साहिब के कवि दरबार में निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ , जनरल चिकित्सक एवं नेत्र जाँच विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं दी जाएंगी।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की इस शनिवार 10 से 2 बजे तक पौंटा साहिब गुरुद्वारा के कवि दरबार में फ्री मेडिकल जाँच कैंप लगाया जा रहा है। यह कैंप पौंटा साहिब रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बी पी , शुगर एवं इ सी जी टेस्ट मुफ्त किये जाएंगे। डॉ बेदी ने पौंटा वासिओं से अनुरोध किया है की ज्यादा से जयादा संख्या में शिविर में आएं और अनुभवी चिकित्सकों की सेवा का लाभ लें।
संवैधानिक अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं, 23 दिसंबर विधानसभा का होगा घेराव ….भीम आर्मी

JCB से यमुना में हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों की शिकायतें माइनिंग अधिकारी कर रहे दरकिनार….
पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टे के साथ पांच को किया गिरफतार…
गुरु नानक में रही वार्षिक पारितोषिक की धूम, बच्चों ने नाटी और भांगड़े पर जमाया रंग….