Crime/ Accident

पांवटा साहिब… ड्रेनेज चेंबर में व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…

  • Ashoka Times…18 December 23 paonta Sahib 

पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनाई गई ड्रेनेज चेंबर में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है हालातो को देखते हुए यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

animal image

पांवटा साहिब के बद्रीपुर विनायक ढाबा के नजदीक नगर परिषद की एक ड्रेनेज चैंबर शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि ड्रेनेज चेंबर का ढक्कन आधा खुला हुआ था रात के समय इसमें एक किशनपुर का व्यक्ति गिर गया जिसका शव सुबह पुलिस द्वारा निकाला गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किशनपुर का रहने वाला था जिसका नाम कथित जगता उर्फ जगत बताया जा रहा है।

आसपास के लोगों ने बताया कि इस चेंबर में इससे पहले जब यह खुला हुआ था तब इसमें एक गाय और बकरी गिरकर मर चुकी है।

animal image

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजती पुलिस ….

उधर सूत्र बता रहे हैं कि मामला संदिग्ध है ड्रेनेज चेंबर के पास एक गाड़ी के टायर के निशान मिले हैं संभवत रात के समय किसी गाड़ी ने इसे हिट किया हो जिसके कारण यह गंभीर घायल हो गया हो लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि चेंबर आधा खुला हुआ था जिसके भीतर किसी व्यक्ति का गिरना काफी मुश्किल है ऐसा भी हो सकता है कि किसी गाड़ी ने हिट करने के बाद इसे चेंबर में फेंक दिया हो। अब यह जांच का विषय है कि ड्रेनेज चेंबर में आखिर यह शव आया कहां से क्या यह रात को खुद इसमें गिर गया या किसी ने इसे इस चेंबर में फेंका है पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।

वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है क्योंकि संभवत यह है हादसा या वारदात रात के समय हुई है पुलिस इस पूरे मामले में सीसीटीवी खंगाल कर कार्रवाई के लिए तैयारी कर रही है।

वार्ड नंबर 9 की हालत खुली नालियां खुले चैंबर दे रहे मौत को दावत… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *