Ashoka Times….13 august 2025
पांवटा साहिब की सड़कों का हाल जानने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला सिरमौर पहुंचे हैं। जहां पर 15 अगस्त जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद वह पांवटा साहिब पहुंचेंगे।
विशेष तौर पर आंझ भोज क्षेत्र का दौरा वह करेंगे साथ ही पांवटा भंगानी मार्ग और भंगानी पुल का भी दौरा किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन व खालसा स्पोर्ट्स ग्रुप, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भी एक आयोजन प्रोग्राम में विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे।
पढ़े क्या रहेगी दिनचर्या….
ये भी पढ़ें ….. राम मंदिर के सामने लगा दी…