पहलगाम में हिंदुओं की सामुहिक हत्या के खिलाफ राजगढ़ में निकाली रोष रैली…
Ashoka time’s…24 April 25

कश्मीर के Pahalgam में Hindu Community के पर्यटकों की सामूहिक हत्या के खिलाफ आज सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया और मुस्लिम जेहाद अथवा आतंकवादी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष रैली में हिंदू संगठनों ने केंद्र की मोदी सरकार से Kashmir घाटी से जेहादियों के सफाए के साथ-साथ फिर से Pakistan को Surgical strike व Air strike जैसा सबक सिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार को 90 के दशक में कश्मीर से हिंदुओं अथवा कश्मीरी पंडितों के सफाए से सबक लेना चाहिए। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने निर्दोष हिन्दुओं की हत्या के इस मामले में नेताओं से Muslim Vote Bank के स्वार्थ में राजनीति न करने को भी कहा।