पत्नी की हत्या कर शव को फेंका बगीचे में…2 महीने बाद उठा इस अपराध से राज… पढ़िए कैसे…
Ashoka Times…25 April 23

हिमाचल प्रदेश में सेब के बगीचे में 2 महीने पुराना एक महिला का गला सडा शव मिला है पुलिस जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया था।
आरोपी गोपाल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ में सेब के बगीचे में रहता था एक दिन आपसी कलह के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दो और शव को बाग में दूर फेंक दिया जिसके बाद तकरीबन 2 माह बीत गए और जब आज बाग़ान मालिक सुनील कुमार अपने बाग में घूम रहा था तो उसे पुराने जूते और कपड़े मिले। थोड़ी आगे जाने पर उसे एक सड़ी गली लाश मिली जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी उसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से जब बातचीत की गई थी सामने आया कि गोपाल नेपाल का रहने वाला है और इस बाग की रखवाली का काम करता था उसकी धर्मपत्नी 2 महीनों से गायब है पुलिस ने जब उस पर थोड़ा जवाब डाला था उसने पूरी कहानी बयां कर दी।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के तहत मढ़ोग में पति ने डंडे के वार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बगीचे में फेंक दिया। वारदात के दो महीने बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला दो बच्चों की मां है। उसकी सात साल और पांच माह की दो बेटियां हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल की माया (27) अपने पति गोपाल व दो बच्चों के साथ बैहन में रह रही थी। दंपती यहां एक बागवान के बगीचे में काम करते थे।

बैलेंस डाइट लेकर “शुगर” को किया जा सकता है नियंत्रित… पढ़ें क्या खाएं और क्या ना खाएं …
श्री रेणुका जी धनोई पुल टूटने से आवाजाही बंद… ओवरलोड ट्रक के कारण टूटा पुल?
कुछ ही घंटों में चोरों को किया सलाखों के पीछे…. लोग थे चोरों से परेशान
खुशियों का बैंक हुआ एक साल का….
जज्बे को सलाम…एशिया के सबसे दुर्गम क्षेत्र में मांगी इस महिला आईएएस ने पोस्टिंग…
समस्या समाधान के लिए पंडितों के काट चुके हैं चक्कर…तो जरा इसे भी आजमाएं
आपकी सेहत के लिए कौन सा दूध है फायदेमंद गाय या भैंस…पढ़िए डाइटिशियंस की रिपोर्ट