नौहराधार-हरिपुरधार Road पर चौरास में खाई में फंसा Cement से लदा Truck
Ashoka time’s…14 March 25

सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार-हरीपुरधार Road पर चौरास गांव के पास आज Cement से लदा 1 ट्रक सड़क से बाहर लुढ़ककर खाई में जा फंसा। गनीमत यह रही कि, ट्रक गहरी खाई में गिरने से पहले चमत्कारिक ढंग से ढांक में जा फंसा और Driver Conductor की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि, यहां सड़क काफी तंग है और पहले भी कई हादसे हो चुके है। ग्रामीणों ने ExEn PWD संगड़ाह अथवा सरकार व प्रशासन से इस Black Spot पर सड़क चौड़ी करके तथा स्टील क्रेश बेरियर जैसी व्यवस्था करने की मांग की है।