नोडल क्लब के लिए 20 दिसम्बर तक करें आवेदन-रमा शर्मा
Ashoka time’s…6 December 23

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा नोडल क्लब योजना वर्ष 2023 से 2025 तक के लिए जिला के नवगठित तिरलोधार विकासखण्ड के लिए नोडल क्लब का गठन किया जाएगा। जिसका कार्यकाल 31 जुलाई 2025 तक रहेगा यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने दी।
उन्होने बताया कि इच्छुक युवा क्लब अथवा मण्डल अपने क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, क्लब या मण्डल द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां तथा अपनी रिपोर्ट, मोबाईल नम्बर सहित साधारण कागज पर लिखे अपने आवेदन पत्र के साथ जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, चम्बा मैदान खेल परिसर, नाहन के कार्यालय में दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 तक जमा करवाऐं।
चयन में युवा क्लबों अथवा मण्डलों की युवासेवा एवं खेल विभाग की गतिविधियों में प्रतिभागिता तथा सक्रियता को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसे दो वर्ष की अवधि के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड का नोडल क्लब चयनित किया जाएगा।

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा
तेज रफ्तार कैंटर ने मारी बाइक को टक्कर… व्यक्ति की मौत
व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत….शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू
हाटी समुदाय का नाहन में हल्ला बोल… यूवाओं का फूटा सरकार और मंत्री पर गुस्सा…लगे मुर्दाबाद के नारे…