Ashoka time’s…21 May 23
सोलन जनपद की एसआईयू टीम ने HRTC में सवार दो युवकों से 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान विजय कुमार निवासी आनी, जिला कुल्लु व रुपेश जिन्टा निवासी जुब्बल, शिमला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा सनवारा फोरलेन पर पुलिस नाके पर थी। आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एचआरटीसी बस (HP 63C-2923) को चैकिंग के लिए रोका गया। जिसमें सवार दो युवकों से 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
वहीं एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को चिट्टे सहित गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।