25.6 C
New York
Sunday, August 17, 2025

Buy now

नवयुवक मंडल ने 151 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश…..

animal image

Ashoka time’s…15 July 24 

animal image

जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ संगड़ाह तेसीहल नोहरा धार के अंतर्गत आपने वाली ग्राम पंचायत देवामानल के गाँव देवठना नानडी में विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने बेस, वियुल और बान के 151 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

AQUA

इस अभियान में नवयुवक मंडल के 20 सदस्यों ने हिस्सा लिया l इस दौरान सभी सदस्यों ने अलग अलग स्थानों पर पौधे रोपण किए। इस अवसर पर पत्रकार कपिल शर्मा युवा मंडल प्रधान भारतीय सेना से सेवानिर्मित यशपाल शर्मा , नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष अजय वर्मा , कोषाध्यक्ष चंद्रपाल, रोहित सचिव शुभम और सलाहकार जयदत शर्मा समेत कार्यकारणी के सदस्यों ने पौधारोपण किया।

नवयुवक मंडल के प्रधान यशपाल शर्मा ने बताया कि पौधे लगाने से आने वाले समय में पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी l पौधरोपण के साथ सभी लोगों का ये भी कर्तव्य बनता है कि वह पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करें l

कपिल शर्मा ने बयाया कि वन हमारी लिए अतुल्य संपदा है l मानव जीवन के लिए पौधों का अत्यधिक महत्व है ये हमें ऑक्सीजन, खाद्य पदार्थ, औषधियां प्रदान करते हैं l पौध रोपण का कार्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन के लिए अनिवार्य है l पौधा रोपण से न केवल हमारी धरती हरी-भरी होती है, बल्कि जैव विविधता भी संरक्षित रहती है l

उन्होंने बताया कि हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए l ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण मिल सके l हम सभी को पौध रोपण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए l आने वाले समय में भी इस तरह के अभियान हमारे युवा साथियो द्वारा चलाए जाएंगे।

सलाहकार जयदत शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उदेश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है l आयोजकों ने बताया कि इस तरह के अभियानों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि समुदाय में एकता और सहयोग की भावना भी बढ़ती है।

14 वर्षीय इकलौते चिराग की डैम में डूबने से मौत…बुआ के घर घूमने आया था चिराग

माजरा में 20 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन…

जिला सिरमौर के पटवारी कानूनगो ने किया काम बंद…स्टेट कैडर में डालना ग़लत निर्णय 

नाहन एक ही परिवार के तीन सदस्यों से भारी मात्रा में चरस अफीम हीरोइन और कैश बरामद… बड़ी कार्रवाई 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles