News

नकली बिल छाप हिमाचल की खनन संपदा की तस्करी करने वाले पुलिस गिरफ्त से बाहर…

Ashoka Times…22 july 2024

animal image

नकली बिलों पर हिमाचल प्रदेश की खनन संपदा तस्करी मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है जबकि हरियाणा के ट्रक मालिक कोर्ट से अपने ट्रक्स को रिलीज करवा कर वापस काम पर भी लगा चुके हैं। 

जिला सिरमौर पांवटा साहिब भटरोग और मानपुर देवड़ा के कई क्रेशर मालिक नकली बिल लगाकर हिमाचल प्रदेश की खनन संपदा की हरियाणा में तस्करी करवा रहे थे, बता दें कि तकरीबन एक महिने पहले खनन विभाग की ओर से पूरुवाला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है वहीं जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 3 दिन तक पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की थी ऐसे में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है उनका कहना है कि पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई न करने के कारण तस्करी में शामिल ट्रक ड्राइवर और नकली बिल बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि इस विषय में कड़ी कार्रवाई को लेकर वह कई बार जिला पुलिस कप्तान से मिल चुके हैं परंतु पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही यहां तक कि जिन दो गाड़ियों से नकली बिलों को बरामद किया गया था उनके ड्राइवर और मालिकों से अभी तक ठोस तौर पर पूछताछ नहीं की गई है ना ही कोई गिरफ्तारी फर्जी बिलों को छापने वालों पर हो पाई है । यहां तक की दोनों ट्रकों को उनके मालिक कोर्ट से रिलीज भी करवा कर ले गए हैं विशेषज्ञों की माने तो कोर्ट में पुलिस की तरफ से ठोस ऑब्जेक्शन नहीं होने के कारण यह कार्रवाई हुई है।

animal image

कानून के जानकारों की माने तो इसमें पुलिस को कोर्ट में जवाब दाखिल करना था तथा ऑब्जेक्शन फाइल करनी थी कि ट्रको में नकली बिल बरामद हुए हैं तथा आरोपियो की गिरफ्तारी होने तक ट्रकों को रिलीज नहीं किया जाए यहां तक की क्रेशर मालिक भी अभी तक पुलिस की जांच से दूर है तथा अभी तक किसी क्रेशर मालिक से भी कोई पूछताछ नहीं की गई है । जिला खनन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय से पुलिस को आवश्यक दस्तावेज भी दे दिए गए हैं परंतु इसके बावजूद पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर है।

उधर खनन विभाग पर भी आरोप लग रहे हैं कि अभी तक क्रेशर मालिको के खिलाफ खनन विभाग की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है ना उन क्रेशरों को सील किया गया है जिन से फर्जी बिल प्राप्त हुए थे जबकि नकली बिलों के मामले में चार क्रेशर मालिक शक के दायरे में है । सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाने के मामले में पूरुवाला पुलिस स्टेशन में खनन विभाग की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी ।

बता दें कि भटरोग ओर मानपुर देवड़ा के क्रेशरो से खनन तस्करी के दौरान नकली और पुराने बिल पकड़े गए थे यह गाडियां मानपुर देवड़ा के क्रेशरो से बिना बिल के माल भरकर ले जा रही थी जिसको माइनिंग विभाग की टीम ने पकड़ लिया अब एफआईआर दर्ज होने के बाद क्रेशरो मालिको ओर ट्रक मालिको गिरफ्तार होने की तलवार लटक रही है।

बताया जा रहा है कि क्रेशर मालिकों की मिलीभगत से यह सारे नकली बिल तैयार किए जाते थे जिससे सरकार के सरकार को राजस्व का करोड रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है

वहीं आरोपों में घिरे  क्रेशर मालिक भी जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले को रफा दफा करती है या सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले क्रेशर मालिकों और हरियाणा के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करती है।

माजरा में 140 लोगों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच….

बादल फटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौ#त….

प्रदूषण फैला रही दो कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई….45 लाख रुपए जुर्माना….कटा बिजली का कनेक्शन 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *