Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

दोस्त की मदद के लिए निकले अमित की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…

Ashoka Times….8 april 2025

animal image

हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के श्री रेणुका जी (Shri Renuka Ji) थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटिधीमान सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में अमित अरोड़ा (47) का दुखद निधन हो गया।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात लगभग 8:30 बजे के आस-पास हुआ, जब अमित अरोड़ा जो कि जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा के छोटे भाई थे ददाहू के बडोन इलाके में रहते थे अपनी कार (HP 18C-6682) में कोटिधीमान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद उन्हें ददाहू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर नजर आ रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार रात लगभग 12 बजे के आस-पास अचानक अमित की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों और परिचितों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित अपने घर पर आराम कर रहे थे, लेकिन किसी परिचित की मदद करने के लिए निकले थे, जिसकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी। इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

animal image

अमित की असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर है। माता की तबीयत भी बेटे के निधन की सूचना से बिगड़ गई है। अंतिम समाचार के मुताबिक नाहन मेडिकल कॉलेज में पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *