BusinessNews

दो ITI छात्रों की नदी में डूबने से मौत…परिजन सदमे में…

Ashoka time’s…21 March 25 

animal image

जिला कुल्लू से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां लारजी स्थित पिन पार्वती नदी में दो ITI छात्रों के डूबने के कारण मौत हो गई है।

मृतक छात्र की पहचान घनश्याम सिंह (18) पुत्र दया राम,धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नंद लारजी दोनों छात्र बालीचौकी मंडी के सराज इलाके स्थित बालीचौकी के रहने वाले थे।

बता दें कि गोताखोरों ने 19 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों छात्रों की लाश को नदी से बरामद कर ली हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

animal image

घटना बीते कल दोपहर बाद पेश आई है। गोताखोर देर रात तक नदी में छात्रों की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, आज सुबह दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया गया है। नौजवान बेटों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

विदित रहे कि, दोनों छात्र बिहाली गांव में पावर हाउस के पास पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे हुए थे। इसी दौरान दोनों युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे भारी संख्या में लोग और पुलिस के जवान पहुंच गए और दोनों छात्रों की तलाश शुरू की। कुछ तैराक लड़कों ने नदी में उतर कर लापता छात्रों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया- जिन्होंने आज सुबह दोनों छात्रों के शवों को नदी से बरामद कर लिया है। दोनों छात्र ITI थलौट में अध्यनरत हैं और लारजी में वह बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। दोनों छात्रों के कपड़े और जूते नदी किनारे पड़े मिले हैं।

दोनों छात्रों के साथ इनका एक दोस्त भी था- जिसने नहाने से मना कर दिया था। जब घनश्याम और धर्मेंद्र नहाने के लिए उतरे तो वो आसपास घूमने के लिए चल गया। मगर जब आया तो उसने देखा कि उसके दोस्त नदी में नहीं थे। जबकि, उनके कपड़े नदी किनारे पड़े हुए थे। ऐसे में उसने तुरंत इस बात की जानकारी ITI प्रशासन को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *