Crime/ Accident

देह व्यापार के मामले में पंजाब की महिला गिरफ्तार… दो का रेस्क्यू

Ashoka time’s…1 December 23

animal image

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देह व्यापार के मामले में पंजाब के कपूरथला की एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मनाली बस अड्डे व आसपास देह व्यापार का धंधा चला रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला को सिमसा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।कहा कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 व अनैतिक तस्करी (रोकथाम) की धारा 4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही परिश्चम बंगाल व कोलकाता की दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी महिला उन्हें साफ-सफाई के काम के लिए मनाली लाई थी, लेकिन यहां पर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।

animal image

आपातकालीन स्थिति में बचाव एवंम सुरक्षा संबंधी जानकारी करवाई उपलब्ध…रविता

आजादी के 75 साल बाद संगड़ाह के लगनू गांव पंहुची बस…

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया धूमधाम से…

तारूवाला स्कूल में दी गई यौन शोषण अपराधों के बारे में जानकारी…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *