24.8 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

ददाहू में 48 लाख से बने उपकोष कार्यालय का किया लोकार्पण 

विधानसभा उपाध्यक्ष ने तीन पंचायतों के 340 रेणुका बांध विस्थापित परिवारों को वितरित किए पहचान पत्र

Ashoka time’s…6 jan 25 

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज नाहन विकास खंड के अंतर्गत ददाहू में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित उपकोष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेजरी का अपना भवन बनने से अब विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों व उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा तथा तहसील कार्यालय में भी कमरों की कमी दूर होगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के डीडीओ इस उपकोष कार्यालय के माध्यम से करोड़ों रुपए का वार्षिक लेनदेन करते हैं। उन्हें भी इस उपकोष कार्यालय के निर्माण से काफी सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा की राजस्व विभाग ने इस उपकोष कार्यालय के निर्माण के लिए अपनी चार बिस्वा भूमि वित्त विभाग के नाम स्थानांतरित की है।

इससे पूर्व जिला कोष अधिकारी नाहन पुलकित संदल ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित पहले चरण के अंतर्गत 1362 अधिसूचित मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र प्रदान करने हेतु वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि रेणुका बांध परियोजना में आने वाली 20 पंचायतों के 37 गांव के लगभग 2400 प्रभावित परिवारों में से 1362 प्रभावित परिवारों को अधिसूचित किया गया है तथा शेष परिवारों को अधिसूचित करने की प्रकिया जारी है और शीघ्र ही इन्हें भी अधिसूचित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 95 परिवारों को गृह विहीन अधिसूचित कर दिया गया है और शेष प्रकिया में है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पहले चरण में संगडाह, गवाही व बाऊनल-काकोग तीन पंचायतों के लगभग 340 विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र वितरित किए।

उन्होंने कहा कि पहचान पत्र जारी किए गए मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को आर एंड आर प्लान की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त इस योजना से जुड़ी तमाम सुविधाओं का लाभ भी इन परिवारों को दिया जाएगा।

इससे पूर्व रेणुका बांध परियोजना के कार्यवाहक महाप्रबंधक ई. संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शाल, टोपी व परशुरामजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तपेंद्र सिंह चौहान, मित्र सिंह तोमर, स्थानीय ग्राम पंचायत ददाहू के प्रधान पंकज, प्रधान ग्राम पंचायत संगडाह सतपाल तोमर, एक्शईएन पीडब्ल्यूडी नाहन आलोक जुनेजा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ददाहू दिलीप चौहान, एसडीओ विद्युत विभाग कोमल शर्मा,तहसीलदार जय सिंह ठाकुर, एस एच ओ प्रियंका चौहान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेणुका बांध परियोजना प्रभावित परिवारों के सदस्यों के अतिरिक्त एचपीपीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles